मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शिवराज सिंह चौहान का संबोधन शुरू हुआ। सीएम ने कहा मुझे कदम कदम पर टोका जा रहा है। सीएम ने कहा पैसा कानून को जमीन पर लागू करके मानूंगा। मुख्यमंत्री ने सदन में पंचायतों के अधिकार सुरक्षित। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत अपने अपने गांवों में विकास कार्य करेगी।
कोरोना को लेकर सदन में सीएम ने कहा कि मास्क सब के लिए होगा अनिवार्य, हर हफ्ते होगी समीक्षा, सभी सीएमएचओ को जारी होगे निर्देश।
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में बीते कल बुधवार को पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी चर्चा जारी रहेगी। बुधवार दोपहर में पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक चर्चा चलती रही। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज सुबह करीब 11 बजे विश्वास प्रस्ताव का जवाब दे सकते है।
बीते बुधवार को प्रश्नकाल खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वीकार किया। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में तीखी बहस देखने को मिली। विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। हालांकि इस दौरान सदन में कमलनाथ की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
Created On :   22 Dec 2022 8:41 AM IST