ट्रम्प की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक : उप्र डीजीपी

No defaults in Trumps security: UP DGP
ट्रम्प की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक : उप्र डीजीपी
ट्रम्प की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक : उप्र डीजीपी
हाईलाइट
  • ट्रम्प की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक : उप्र डीजीपी

लखनऊ , 24 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के अलावा कई वरिष्ठ पदाधिकारी आगरा पहुंच रहे हैं।

ट्रम्प की सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक, आगरा को 10 जोन में बांटा गया है। खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के लगभग 13 किलोमीटर लंबे मार्ग में पुलिस और अर्धसैनिक बल के करीब 10 हजार जवान तैनात हैं। सादी वर्दी में 300 सिपाही लगाए गए हैं, बाहर से भी 400 ट्रैफिक कर्मी बुलाए गए हैं। ड्रोन से पूरे रास्ते और आसपास के इलाकों की निगरानी होगी। 18 जगहों पर 30 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच.सी. अवस्थी ने बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगरा दौरे पर उनके स्वागत व सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

डीजीपी के अनुसार, ट्रम्प को त्रुटि रहित और अचूक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। जोन व सेक्टरों के प्रभारी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 65 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 400 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 2,500 पुलिस व पीएसी के सिपाही, 250 एनएसजी व एटीएस के कमांडो तथा पीएसी व अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियां तैनात हैं।

एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के अनुसार, वीआईपी आगमन को लेकर हर विभाग कार्यरत है। इससे जो भी काम हो रहे हैं, वो सभी शहर को स्मार्ट बनाने की कोशिश मात्र हैं। वीआईपी विजिट के बाद यहां आने वाले पर्यटकों और शहरवासियों को अच्छा माहौल भी देंगे। खुद को सौंपे गए कार्यों का खर्च विभाग ही वहन कर रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर के साथ आज आगरा आ रहे हैं।

Created On :   24 Feb 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story