चुनाव में अवैध शराब की बिक्री रोकने नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे

Nodal officers will be appointed to stop the sale of illegal liquor in elections in MP
चुनाव में अवैध शराब की बिक्री रोकने नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे
मध्य प्रदेश चुनाव में अवैध शराब की बिक्री रोकने नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित किया है कि जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने पर की जाने वाली कार्रवाई की मॉनिटरिंग करने और राज्य निर्वाचन आयोग से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें।

वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों से कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मतदान के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बारे में सभी संभागों के कमिश्नर और आईजी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की जाएगी।

सिंह ने मानदेय और अन्य सामग्रियों के लिए जिलों को जरूरत अनुसार बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Jun 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story