अफगान उप-राष्ट्रपति सालेह के काफिले पर हमले की पाक ने की निंदा
- अफगान उप-राष्ट्रपति सालेह के काफिले पर हमले की पाक ने की निंदा
इस्लामाबाद, 9 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने बुधवार को मध्य काबुल में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह के काफिले पर हुए बम हमले की कड़ी निंदा की है। सालेह को निशाना बनाते हुए किए गए इस हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि यह राहत की बात है कि इस दुखद घटना में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा।
ट्वीट में उन्होंने लिखा, हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति और संवेदना जताते हैं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
घटना के एक गवाह ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि तैमनी इलाके के सबीका स्क्वायर में सुबह करीब 7:35 बजे (स्थानीय समय) यह धमाका हुआ। विस्फोट से आबादी वाले इलाके में तबाही हुई है।
बता दें कि अफगान नेगोशिएटर्स और तालिबान के कतर की राजधानी में दोहा में जल्द ही शांति वार्ता शुरू करने की उम्मीद है।
सालेह राष्ट्रपति अशरफ गनी के पहले उपाध्यक्ष हैं और दूसरे उपाध्यक्ष सरवर दानिश हैं।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   9 Sept 2020 4:01 PM IST