पाकिस्तान, अफगानिस्तान द्विपक्षीय वार्ता करेंगे
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान द्विपक्षीय वार्ता करेंगे
इस्लामाबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी और अफगान अधिकारी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा के लिए सोमवार को काबुल में वार्ता करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को एक बयान में कहा गया कि विदेश सचिव सोहेल महमूद अफगानिस्तान-पाकिस्तान एक्शन प्लान फॉर पीस एंड सॉलिडेरिटी(एपीएपीपीएस) की दूसरी समीक्षा बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जबकि अफगान पक्ष की अगुवाई उप विदेश मंत्री मीरवाइज नाब करेंगे।
बयान में कहा गया कि एपीएपीएस को 2018 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थागत व्यापक और संरचित ढांचा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था। जून 2019 में इस्लामाबाद में पहली समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
बयान में कहा गया, रूपरेखा में राजनीतिक-कूटनीतिक, सैन्य से सैन्य समन्वय, खुफिया सहयोग, अर्थव्यवस्था और शरणार्थी मुद्दों पर केंद्रित पांच कार्यकारी समूह शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूसरी बैठक के दौरान, एपीएपीपीएस के तहत सभी पांच कार्यकारी समूह प्रक्रिया को आगे ले जाने के दृष्टिकोण के साथ पूर्व में की गई चर्चाओं और लिए निर्णयों के कार्यान्वयन के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा करेंगे।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST