पाकिस्तान विपक्षी दल गठबंधन की रैली 18 अक्टूबर को

Pakistan opposition party coalition rally on 18 October
पाकिस्तान विपक्षी दल गठबंधन की रैली 18 अक्टूबर को
पाकिस्तान विपक्षी दल गठबंधन की रैली 18 अक्टूबर को
हाईलाइट
  • पाकिस्तान विपक्षी दल गठबंधन की रैली 18 अक्टूबर को

इस्लामाबाद, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के गठबंधन वाले पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने 18 अक्टूबर को अपनी पहली सार्वजनिक रैली आयोजित करने की घोषणा की है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह रैली पहले 11 अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। हालांकि स्थगन के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

नई तारीख की घोषणा रविवार को जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर हैदरी ने की।

हैदरी ने कहा कि 25 अक्टूबर को क्वेटा में होने वाली जेयूआई-एफ द्वारा एक अलग रैली भी स्थगित कर दी गई है।

अभी तक कोई वैकल्पिक तारीख जारी नहीं की गई है।

पीडीएम का गठन पिछले महीने किया गया था। इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की सभी क्षेत्रों में असफलता के कारण उन्हें सत्ता से हटाने के प्रयास में इसका निर्माण किया गया है।

गठबंधन ने जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को अपने पहले फेज का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   5 Oct 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story