अफगानिस्तान में शांति से क्षेत्रीय संपर्क का विकास होगा : इमरान

Peace in Afghanistan will develop regional connectivity: Imran
अफगानिस्तान में शांति से क्षेत्रीय संपर्क का विकास होगा : इमरान
अफगानिस्तान में शांति से क्षेत्रीय संपर्क का विकास होगा : इमरान
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान में शांति से क्षेत्रीय संपर्क का विकास होगा : इमरान

इस्लामाबाद, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अफगानिस्तान में शांति से दोनों पड़ोसी देशों के लिए आपसी सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे और अन्य मध्य एशियाई देशों के साथ संपर्क बढ़ेगा।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने प्रधानमंत्री के कार्यालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि इमरान खान ने शुक्रवार को वोलेसी जिरगा या अफगान संसद के निचले सदन के स्पीकर मीर रहमान रहमानी और इस्लामाबाद में अफगान प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी यह बात रखी।

रहमानी की अध्यक्षता वाले प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार पाकिस्तान में अपनी दस्तक दी, इस दौरान दोनों संसदों के बीच रिश्ते, अफगान शांति प्रक्रिया में इस्लामाबाद की भूमिका और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

बयान में आगे कहा गया कि खान ने रहमानी का स्वागत किया और साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़े हुए आदान-प्रदान की भी सराहना की।

एएसएन

Created On :   24 Oct 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story