राजस्थान भाजपा नेता के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
- राजस्थान भाजपा नेता के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता किरण माहेश्वरी के निधन पर दुख जताया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से आहत हूं। राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहीं। उन्होंने राज्य की प्रगति के लिए काम करने और गरीबों के साथ-साथ हाशिए पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।
राजसमंद की विधायक माहेश्वरी का सोमवार तड़के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
माहेश्वरी पिछले 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। कुछ दिनों पहले उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
उसके शव को सोमवार को उदयपुर लाया जाएगा।
एसकेपी
Created On :   30 Nov 2020 10:00 AM IST