पीएम मोदी की दूरदर्शिता की कमी सभी समस्याओं की जड़
- उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में कोयले की मौजूदा कमी का उल्लेख किया।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने इस बार कोयले की कमी को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा शासन के दौरान विभिन्न जरूरी चीजों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि सभी समस्याओं की जड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दूरदर्शिता की कमी है।
केटीआर, रामा राव के नाम से लोकप्रिय हैं, उन्होंने सोमवार को तेलुगु में एक ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार की खिंचाई की। केटीआर अपने पिता और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में कैबिनेट में कई विभागों के मंत्री भी हैं, उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में कोयले की मौजूदा कमी का उल्लेख किया।
केटीआर ने ट्वीट किया, बीजेपी शासन में कोयले की कमी, कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी, उद्योगों के लिए बिजली की कमी, युवाओं के लिए नौकरी की कमी, गांवों में रोजगार की कमी और जब राज्य की बात आती है तो फंड की कमी होती है।उन्होंने कहा, सभी समस्याओं की जड़ पीएम मोदी में दूरदर्शिता की कमी है। उन्होंने सरकार को एनपीए कह यानि कि नॉन परफॉर्मिग एसेट कह कर कटाक्ष किया। केटीआर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को एनपीए बताते रहे हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   2 May 2022 2:30 PM IST