अद्भुत था मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक कौशल : जेपी नड्डा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक कौशल अद्भुत था और उन्होंने दशकों तक भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की। भाजपा अध्यक्ष ने इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें, परिजनों व समर्थकों को दुख सहन करने का सामथ्र्य प्रदान करें। ओम शांति!
नड्डा ने मुलायम सिंह यादव के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा, मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक कौशल अद्भुत था। दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की। जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी, सामाजिक सद्भाव के नेता, आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। उनका जाना अपूरणीय क्षति है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Oct 2022 12:00 PM IST