अगले सप्ताह तक गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की संभावना

Possibility of appointment of Gujarat State President by next week
अगले सप्ताह तक गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की संभावना
राजनीति अगले सप्ताह तक गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात कांग्रेस की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर शुक्रवार को अहम बैठक हुई। बैठक के बाद अब अगले सप्ताह तक गुजरात के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होने की संभावना है।

सुबह 10 बजे शुरू हुई बैठक करीब 3:30 घण्टे चली। इस बैठक में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई। राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गुजरात के करीब 25 नेता शामिल हुए। इसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित चावड़ा, राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल, वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल समेत, सिध्दार्थ पटेल सहित कई विधायक शामिल हुए।

राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी की गुजरात इकाई के नये अध्यक्ष के चयन, राज्य में पार्टी एवं संगठन की स्थिति और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में प्रदेश से जुड़े कई मसलों पर मंथन किया।

बैठक के बाद अमित चावड़ा ने कहा, हम सभी लोगों ने राहुल गांधी को गुजरात आने को कहा है। जल्द ही राहुल गांधी गुजरात दौरा करेंगे और गुजरात मे संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे। पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है। चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई। किसी एक नाम विशेष पर चर्चा नहीं हुई। यह फैसला नेतृत्व को करना है।

गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव सम्भावित हैं। फिलहाल अब तक राज्य में हार्दिक पटेल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर शक्ति सिंह गोहिल, हार्दिक पटेल और कुछ अन्य नामों पर विचार किया गया। वहीं प्रभारी रघुशर्मा ने बैठक के बाद आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस सप्ताह में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।

खास बात ये है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के सभी नेताओं के साथ, रघु शर्मा के आमंत्रण पर राजस्थान हाऊस में पहुचंकर भोजन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन गट्टे की सब्जी खाई।

 

(आईएएनएस)

Created On :   22 Oct 2021 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story