मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार में बड़ी सर्जरी की तैयारी में

Preparation for major surgery in BJP organization and government in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार में बड़ी सर्जरी की तैयारी में
मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार में बड़ी सर्जरी की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन और सरकार ने बड़ी सर्जरी की तैयारी कर ली है, इसके लिए सत्ता और संगठन ने मिलकर रोडमैप भी तैयार कर लिया है। राज्य में लगभग एक साल बाद विधानसभा का चुनाव होना है। इन चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी जमीनी जमावट और कसावट अपने मुताबिक करना चाहती है और जो पदाधिकारी संगठन की मंशा के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं उन्हें बदला जाएगा तो वहीं सरकारी मशीनरी के कामकाज में बाधक बने लोग चाहे वह मंत्री हों या प्रशासनिक अधिकारी उनमें भी बड़े फेरबदल की तैयारी है।

भाजपा की रविवार को दो बड़ी बैठकें हुई, इन बैठकों में सत्ता और संगठन दोनों के कामकाज की समीक्षा की गई। सूत्रों की मानें तो इस बैठक के दौरान राज्य के 15 भाजपा जिला अध्यक्षों की जमीनी रिपोर्ट नकारात्मक आने पर उन्हें बदलने का मन बना दिया गया है। इसी तरह प्रशासनिक स्तर पर ही बड़ी सर्जरी होने वाली है। करीब एक दर्जन कलेक्टरों का हटाया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

सूात्रों की मानें तो संगठन ने मंत्रियों के कामकाज पर भी नाराजगी जताई और यहां तक कहा गया कि जिनका परफॉरमेंस अच्छा नहीं है वे अपने में सुधार कर लें। संगठन के पास इस बात की शिकायत है कि जिन मंत्रियों के पास जिलों का प्रभार है वह जिले में जाते ही नहीं है। इस वजह से कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी बढ़ रही है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा को 16 महापौर में से सात स्थानों पर हार का सामना करना पड़ा है। इस बात को लेकर हर स्तर पर मंथन चल रहा हैं। इतना ही नहीं कई बड़े नेताओं ने उम्मीदवार को जिताने की गारंटी ली थी, मगर वहां हार मिली। यही कारण है कि टिकट दिलाने वाले नेताआंे से भी सवाल जवाब पार्टी लगातार कर रही है। पार्टी एक तरफ जहां बूथ को मजबूत कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कई नेताओं के कामकाज का नुकसान पार्टी को उठाना पड़ रहा है।

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने संगठन से जुड़े कई पदाधिकारियों के कामकाज पर साफ नाराजगी जताई और वे राज्य सरकार के कई मंत्रियों के कामकाज से भी खुश नहीं है। हां इस दौरान शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बूथ विस्तारक अभियान की खुलकर सराहना की।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Sept 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story