राज्य गठन से अभी तक की विधानसभा भर्तियों पर अब प्रीतम सिंह ने उठाए बड़े सवाल, कहा जल्द करूंगा बड़ा खुलासा

Pritam Singh has now raised big questions on the assembly recruitments since the formation of the state
राज्य गठन से अभी तक की विधानसभा भर्तियों पर अब प्रीतम सिंह ने उठाए बड़े सवाल, कहा जल्द करूंगा बड़ा खुलासा
उत्तराखंड राज्य गठन से अभी तक की विधानसभा भर्तियों पर अब प्रीतम सिंह ने उठाए बड़े सवाल, कहा जल्द करूंगा बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रदेश में जहां विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर लगातार सवाल खड़े हुए हैं। वहीं अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा में भर्ती कई कर्मियों की शैक्षिक योग्यता पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उनके अनुसार विधानसभा भर्ती में भाई भतीजावाद तो हुआ ही है। लेकिन विधानसभा भर्ती में पदों में योग्यता का भी ध्यान नहीं दिया गया।

हालात ये है कि विधानसभा में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी हाई स्कूल पढ़े व्यक्ति को बना दिया गया है। वही बी टेक पढ़ा युवक रक्षक की नौकरी कर रहा है। वही कुछ पदों में आठवीं पास को भी नौकरी दी गई है। उनके अनुसार जल्द ही वो सबूतों के साथ इसका खुलसा करेंगे।

उनके अनुसार जिस तरह के नियम विधानसभा में भर्ती है। इस तरह की भर्तियां बिलकुल नहीं हो सकती है जो हुई है बिलकुल गलत है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Nov 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story