प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा - उज्‍जवला योजना का सपना दिखाकर एलपीजी के दाम बढ़ा रही सरकार

Priyanka Vadra said Modi government is raising money by increasing the price of LPG
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा - उज्‍जवला योजना का सपना दिखाकर एलपीजी के दाम बढ़ा रही सरकार
LPG प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा - उज्‍जवला योजना का सपना दिखाकर एलपीजी के दाम बढ़ा रही सरकार
हाईलाइट
  • एलपीजी के दाम बढ़ा कर पैसा जुटा रही है मोदी सरकार : प्रियंका वाड्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उज्‍जवला योजना का सपना दिखाकर केंद्र सरकार हर महीने एलपीजी की कीमत बढ़ाकर फल-फूल रही है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि इस साल 1 जुलाई को केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपये और 17 अगस्त को फिर से 25 रुपये बढ़ाए हैं। उज्‍जवला योजना का सपना दिखाकर कलेक्शन हर महीने एलपीजी के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की योजना फल-फूल रही है। प्रियंका ने ये टिप्पणी मोदी सरकार द्वारा मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद की, जिसके बाद एक घरेलू सिलेंडर की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में प्रति घर 859 रुपये होगी। पूरे देश में समान अनुपात में कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

यह लगातार दूसरा महीना है जब तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 1 जून को एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी, जिसे अब 1 जुलाई को बढ़ाकर 834 रुपये कर दिया गया है।

(आईएनएस)

Created On :   18 Aug 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story