प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यशाला बेहद अहम

Rajasthan Pradesh Congress Committees workshop is very important
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यशाला बेहद अहम
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यशाला बेहद अहम

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हो चुकी हैं। इस कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नव संकल्प शिविर में पारित घोषणापत्र और निर्णयों के क्रियान्वयन पर चर्चा करेगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यशाला में लगभग 650 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।

चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य एजेंडा जिला व अन्य निचले स्तरों को लेकर किए गए निर्णय को क्रियान्वित करना है। मंथन कर समयबद्ध और चरणबद्ध कार्यक्रमों को तय किया जाएगा।

चतुवेर्दी ने कहा कि कार्यशाला में 9 अगस्त 2022 से सभी जिलों में निकाली जाने वाली 75 किलोमीटर पदयात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही 15 अगस्त 2022 को होने वाले विशाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी मंथन किया जाएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा के आयोजन पर चर्चा करेगी।

कार्यशाला में 50 प्रतिशत पदों को भरने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। जिसमें 50 साल से कम उम्र के युवाओं की भर्ती की जाएगी। यह पोस्टिंग 90 से 180 दिनों के बीच शुरू होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Jun 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story