राजभर का विधान भवन में धरना-प्रदर्शन
By - Bhaskar Hindi |18 Aug 2021 8:57 AM IST
उत्तर प्रदेश राजभर का विधान भवन में धरना-प्रदर्शन
हाईलाइट
- राजभर का विधान भवन में धरना-प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के विधायकों ने ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में विधान भवन में चित्र दीर्घा में डॉ बी.आर. अम्बेडकर की ऑयल पेंटिंग लगाने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया।
एसबीएसपी के चारों विधायक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पर बैठ गए और कहा कि उन्होंने स्पीकर से अम्बेडकर की एक पेंटिंग को गैलरी में शामिल करने का आग्रह किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। राजभर ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी का विरोध बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और जाति जनगणना की मांग के समर्थन में भी है।
IANS
Created On :   18 Aug 2021 2:01 PM IST
Next Story