आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली विधानसभा में हंगामा, भाजपा के विधायक निलंबित

Ruckus in Delhi Assembly amid allegations and counter allegations, BJP MLA suspended
आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली विधानसभा में हंगामा, भाजपा के विधायक निलंबित
नई दिल्ली आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली विधानसभा में हंगामा, भाजपा के विधायक निलंबित
हाईलाइट
  • ऑपरेशन लोटस पर चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। यह आरोप प्रत्यारोप अब टकराव में बदलने लगे हैं और गुरुवार को यह टकराव दिल्ली विधानसभा में भी देखने को मिला। बढ़ते हंगामे के बीच भाजपा के 5 विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने सदन के भीतर केजरीवाल सरकार पर शिक्षा घोटाले का आरोप लगाया। इसके साथ ही भाजपा विधायकों ने केजरीवाल सरकार को शराब नीति पर भी घेरने की कोशिश की। हालांकि इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का अध्यक्ष रहते हुए 1400 करोड़ रूपयों के घोटाले का आरोप लगाया है। साथ ही भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के आरोप लगाए गए।

गौरतलब है कि बीते 3 दिन से लगातार आम आदमी पार्टी के विधायक उपराज्यपाल से जांच की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। वहीं अब गुरुवार को विधानसभा के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उनका यह प्रदर्शन दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार और गलत शराब नीति के खिलाफ है। कुल मिलाकर स्थिति यह रही कि दोनों ओर से एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं जिससे टकराव और अधिक बढ़ गया है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का अध्यक्ष रहते हुए 1400 करोड़ रूपयों के घोटाले का आरोप लगाया है। साथ ही इस कथित घोटाले की जांच की मांग भी की है। अपनी इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली विधानसभा में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

गुरुवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि उन्होंने भारत के लोकतंत्र की संरक्षक राष्ट्रपति से समय मांगा है। आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन लोटस पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति से मिलना चाहता है।

आप के विधायक व प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक केंद्र सरकार निष्पक्ष जांच शुरू करने की हमारी मांग को स्वीकार नहीं कर लेती। भारद्वाज ने कहा कि खादी आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना द्वारा किए गए 1,400 करोड़ के बड़े घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी यह विरोध कर रही है। आप विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर लगाए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग के साथ सर्वसम्मति से दिल्ली विधानसभा में रात भर डेरा डालने का फैसला किया है।

गुरुवार को अपनी बात दोहराते हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में राज्य सरकारों को गिराती रहती है। विधायकों को डरा-धमकाकर और करोड़ों रुपए ऑफर कर सरकारों को गिराते हैं। भाजपा अब तक 277 विधायकों को खरीद चुकी है। 40 विधायकों को दिल्ली में खरीदने का प्लान था।

विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने देश के 277 से ज्यादा विधायक खरीदने में 6300 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा देशवासियों पर टैक्स, दूध-दही पर जीएसटी, पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाती है। इसका इस्तेमाल बाद में विधायक खरीदने में करती है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Sept 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story