बिहार के ग्राम पंचायतो में अब मुक्तिधाम योजना : सम्राट चौधरी

Samrat Chaudhary says Muktidham scheme now in village panchayats of Bihar
बिहार के ग्राम पंचायतो में अब मुक्तिधाम योजना : सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी बिहार के ग्राम पंचायतो में अब मुक्तिधाम योजना : सम्राट चौधरी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के ग्राम पंचायतों में पंचायतों में अब शवों के दाह संस्कार के लिए दो संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा।

बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतों में शवों के दाह संस्कार के लिए दो संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुक्तिधाम के चारों ओर चहारदीवारी ,सोलर लाइट, एक टॉयलेट का निर्माण सहित एक हैंडपंप की भी स्वकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि संस्कार शेड में कुल 11 लाख 98 हजार रुपए खर्च किए जायेंगे। इसमें शेड निर्माण पर सात लाख 48 हजार 200 रुपये खर्च किए जायेंगे। इसके साथ ही पारंपरिक मुक्तिधाम के चाहरदीवारी के निर्माण के लिए 3,01,183 रुपये खर्च होंगे।

मुक्तिधाम में एक टॉयलेट बनाने के लिए करीब 78 हजार रुपए का अनुमान है, जबकि हैंडपंप के निर्माण में 58 हजार रुपये खर्च आने का अनुमान है।

चौधरी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस नए मॉडल के मुक्तिधाम स्थल का निर्माण परंपरागत शमशान से कई अर्थों में भिन्न होने के साथ ही स्वच्छता का प्रतीक मॉडल बनेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 May 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story