शेख हसीना ने ममता बनर्जी को भेजे दुर्गा पूजा पर उपहार

Sheikh Hasina sends gifts to Mamta Banerjee on Durga Puja
शेख हसीना ने ममता बनर्जी को भेजे दुर्गा पूजा पर उपहार
शेख हसीना ने ममता बनर्जी को भेजे दुर्गा पूजा पर उपहार
हाईलाइट
  • शेख हसीना ने ममता बनर्जी को भेजे दुर्गा पूजा पर उपहार

ढाका, 19 अक्टूबर (आईएएनएस) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दुर्गा पूजा के अवसर पर बधाई दी है, और उन्हें कुछ उपहार भी भेजे हैं।

पश्चिम बंगाल को उपहार रविवार के तड़के जेस्सोर में बेनापोल चेकपोस्ट के माध्यम से भेजे गए और कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमिशन ने उन्हें सचिवालय नबन्ना में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री कार्यालय में शाम को पहुंचाया।

बेनापोल चेकपोस्ट के एजेंट मुस्तफिजुर रहमान रूबेल ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को भेजे गए उपहारों को भारतीय क्षेत्र के पेट्रापोल चेकपोस्ट में बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिया गया था।

बेनापोल इमिग्रेशन चेकपोस्ट के प्रभारी अधिकारी अहसान हबीब ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के उपहार ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय में मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी अताउर रहमान द्वारा भेजे गए थे और कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमिशन के पहले सचिव के सहायक आलम हुसैन उन्हें लेने आए थे।

कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमिशन के उप उच्चायुक्त (राजनीतिक) बी.एम. जमाल हुसैन ने कहा कि उपहार दो सील डिब्बों में बनर्जी के कार्यालय को सौंप दिए गए हैं।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story