शिवराज ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का मोदी करेंगे उद्घाटन

Shivraj met PM Modi, said Modi will inaugurate Pravasi Bharatiya Divas in Indore
शिवराज ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली शिवराज ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का मोदी करेंगे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि मप्र में 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। हम 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का इंदौर में पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री से आत्मीय भेंट हुई। उनसे आनेवाले कार्यक्रमों, विकास, एवं जनकल्याण के मुद्दों पर स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा उनसे मिलकर काम करने की एक नयी ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि मप्र में 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। हम 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम का इंदौर में पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 11-12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट है, जिसमें कई देशों के नेता, व्यवसायी, एंबेसडर, डेलिगेशन आएंगे। प्रधानमंत्री इस समिट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम के साथ जी-20 पर भी चर्चा हुई। वहीं खेलो इंडिया को लेकर भी बात हुई जिसका आज लोगो भी लांच किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में जी-20 के अनेकों आयोजन होने हैं। 8 बैठकें मध्यप्रदेश में होनी हैं। वहीं पीएम मोदी को राज्य में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से राज्य में तैरने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Dec 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story