शिवराज पाटिल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, माफी मांगें कांग्रेस अध्यक्ष और पाटिल : विहिप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल के गीता और जिहाद के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस अध्यक्ष और शिवराज पाटिल से माफी मांगने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने पाटिल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह देश की आजादी के बाद की कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
चुनावी फायदे के लिए एक धर्म विशेष के तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने महात्मा गांधी के राम राज्य की अवधारणा को पूरी तरह से भूला दिया है और अब कांग्रेस की यह हालत हो गई है कि सम्पूर्ण विश्व जिस गीता के अंदर आत्म कल्याण, समाज कल्याण और विश्व कल्याण का मार्ग ढूंढती है, जिसको कर्मयोग का स्रोत बताती है, उस गीता के बारे में शिवराज पाटिल जैसे नेता इस तरह का दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं।
जैन ने कांग्रेस, राहुल गांधी और शिवराज पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बयान से एक बार फिर यह साबित हो गया कि इनके नेता का मंदिर-मंदिर जाना सिर्फ एक ढकोसला है और कांग्रेस नेता तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न गीता को समझती है और न ही जिहाद को।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने शिवराज पाटिल के बयान को निंदनीय, शर्मनाक और कांग्रेस की ताबूत में आखिरी कील ठोंकने वाला करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और शिवराज पाटिल से माफी मांगने की मांग की।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Oct 2022 1:30 PM IST