जाफराबाद में स्थिति तनावपूर्ण, महिलाओं ने की शांति की अपील
- जाफराबाद में स्थिति तनावपूर्ण
- महिलाओं ने की शांति की अपील
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मंगलवार को सभी लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। महिलाओं ने माइक से ऐलान कर कहा कि एक जगह ज्यादा लोग इकठ्ठे न हो, इससे माहौल खराब होता है।
वहीं मौजपुर मेट्रो स्टेशन की ओर भारी संख्या में पुलिस बल को रवाना किया गया है और एक फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ी को भी वहां भेजा गया है।
एक प्रदर्शनकारी शावेज ने आईएएनएस को बताया, यहां इससे पहले भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था, उस वक्त प्रदर्शनकरियों से बात करने के लिए मस्जिद के इमाम और कुछ जिम्मेदार लोग सामने आए थे और लेकर शांति की अपील की थी। उस वक्त सभी लोगों ने उनकी बात को माना था, लेकिन इस बार पुलिस का रवैया बिल्कुल अलग है।
शावेज ने आगे कहा कि पुलिस नहीं चाहती की यहां पर समझौता हो, पुलिस हालात बिगाड़ने के इरादे से यहां है।
सूत्रों की मानें तो हालात अभी ठीक नही है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पुलिस बल को रवाना किया गया है और कहीं फिर से तनावपूर्ण माहौल न हो जाए, उसको लेकर भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
Created On :   25 Feb 2020 1:30 PM IST