यूक्रेन में फंसे लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी राज्य सरकार

State government will bear the cost of travel of people trapped in Ukraine
यूक्रेन में फंसे लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
स्टालिन यूक्रेन में फंसे लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
हाईलाइट
  • यूक्रेन में फंसे लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी राज्य सरकार : स्टालिन

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की यात्रा का खर्च खुद उठाएगी। सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि 916 छात्र पहले ही सरकार से संपर्क कर चुके हैं।

राज्य सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों से अनुरोध किया है कि वे, गैर-निवासी तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्त जैकिंथा लाजर से संपर्क करें, जो यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए राज्य नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। पूछताछ और सहायता के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं (9445869848, 96000023645, 9940256444 और 044-28515288)।

आईएएनएस

Created On :   25 Feb 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story