राज्यसभा के लिए भाजपा के नामों पर सस्पेंस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की खाली हो रही तीन सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है और नामांकन दाखिल करने के सिर्फ दो दिन शेष रह गए। इसके बावजूद भाजपा के उम्मीदवारों के नामों पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।
राज्य में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए निर्वाचन होना है, वह कांग्रेस के विवेक तन्खा, भाजपा के एमजे अकबर व संपतिया उइके का कार्यकाल खत्म होने के कारण रिक्त हो रही हैं। कांग्रेस ने जहां विवेक तन्खा को एक बार फिर उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है, वहीं भाजपा अब तक नामों का एलान नहीं कर पाई है।
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिन दो सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उन्हें पार्टी दोबारा राज्यसभा में भेजने के लिए तैयार नहीं है। पार्टी राज्यसभा में नए चेहरों को भेजने पर विचार कर रही है। यह वे लोग होंगे जो अब तक भले किसी अन्य सदन के सदस्य रह चुके हो मगर राज्यसभा में पहली बार जाएंगे।
मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों अन्य पिछड़ा वर्ग का मामला सियासी तौर पर गरमाया हुआ है। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही ओबीसी को 27 फीसदी से ज्यादा टिकट देने का पहले ही ऐलान कर चुके हैं। इन स्थितियों में इन चुनावों से पहले भाजपा के पास राजयसभा की उम्मीदवारी के जरिए एक बड़ा दांव खेलने का मौका है क्योंकि कांग्रेस तो कश्मीरी पंडित के प्रतिनिधि के तौर पर विवेक तन्खा को अपना उम्मीदवार बना चुकी हैं
सूत्रों की माने तो प्रदेश संगठन से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है। भाजपा ऐसे लोगों को राज्य से राज्यसभा में भेजना चाहती है, जिनका लाभ राज्य की राजनीति में तो पार्टी को मिले ही, साथ में राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के लिए लाभदायक हो। इसके पीछे वजह भी है, क्योंकि आने वाले समय में चुनावों का दौर जोर जो पकड़ने वाला है।
राज्य सभा की सीटों की चुनाव प्रक्रिया पर गौर करें तो 31 मई तक पर्चे भरे जाना है और जरूरत हुई तो 10 जून को मतदान कराया जायेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 May 2022 3:30 PM IST