आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में चित्तौड़गढ़ में तनाव, शहरभर में लगी धारा 144, अलर्ट मोड़ पर प्रशासन

Tension in Chittorgarh in the murder of RSS Sangh worker, Section 144 imposed across the city, administration on alert mode
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में चित्तौड़गढ़ में तनाव, शहरभर में लगी धारा 144, अलर्ट मोड़ पर प्रशासन
राजस्थान आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में चित्तौड़गढ़ में तनाव, शहरभर में लगी धारा 144, अलर्ट मोड़ पर प्रशासन
हाईलाइट
  • आरोपियों की गिरफ्तार की मांग

डिजिटल डेस्क, जयपुर।  राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संयोजक की हत्या के बाद से शहर में तनाव का माहौल बिगड़ गया है।  इसके पीछे की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। आनन फानन में जिला प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है।  पुलिस मामले को लेकर एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है।

संघ कार्यकर्ता का नाम रतन सोनी बताया जा रहा है। रात में जैसे ही इसकी जानकारी संघ कार्यकर्ता और उनसे जुड़े तमाम संगठनों को पता चली वैसे ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों पर रातभर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। और आरोपियों को तुरंत कर  गिरफ्तार करने की मांग की ।

 खबरों के मुताबिक संघ का कार्यकर्ता एक कार्यक्रम से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान तीन चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक और हमलावरों ने एक साथ  शराब पार्टी की,  पार्टी के बीच में ही उनके बीच में कुछ कहासुनी हो गई थी। जैसा पुलिस ने मीडिया को बताया कि रतन ने किसी साथी को चाटा मार दिया था, उसके बाद से विवाद बढ गया , जिसके बाद चारों साथियों ने मिलकर रतन की किसी डंडा से मारपीट कर दी जिसमें उसकी जान चली गई। पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।

Created On :   1 Jun 2022 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story