विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ, पांच दिन तक चलेगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र के स्टार्ट होने पर सबसे पहले सदन के सदस्यों ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। कमलनाथ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरकार की ओर से मिली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर शिवराज सरकार का सदन से धन्यवाद प्रेषित किया।
हमारे नेता प्रतिपक्ष और विधायक ने तय किया है कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। मेरी उम्मीद है कि इसका पालन किया जाएगा और स्वीकार किया जाएगा: मध्य प्रदेश विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, भोपाल pic.twitter.com/A8ZmdVOxD3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्र के सुचारू रूप से चलने और सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष ने शिवराज सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। नेता कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय हुआ है कि पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाएं। वहीं सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के नेता डॉ. गोविन्द सिंह ने अलग-अलग मुद्दों पर विधायकों को जिम्मेदारी दी है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सदन में अनुपस्थिति को लेकर कटाक्ष किया। कमलनाथ ने कहा मैंने ये कुर्सी (विपक्ष की सीट) उनके लिए गरम करके रखी है, कमलनाथ की बात सुनकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये दिवा स्वप्न है।
विस अध्यक्ष ने कहा अविश्वास प्रस्ताव का आरोप पत्र अभी 11:50 बजे प्राप्त हुआ है , आपको बता दें शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा में विधायकों ने 1632 सवाल लगाए हैं। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी। सत्र में ज्यादा सवाल होने के चलते सदन की कार्रवाई रात आठ बजे तक चलाने का फैसला हुआ है।
Created On :   19 Dec 2022 1:37 PM IST