नो नमो क्विज जीतने वालों को मिलेंगी पीएम मोदी के ऑटोग्राफ वाली किताबें

Those who won the No Namo Quiz will get books with autograph of PM Modi
नो नमो क्विज जीतने वालों को मिलेंगी पीएम मोदी के ऑटोग्राफ वाली किताबें
नो नमो क्विज जीतने वालों को मिलेंगी पीएम मोदी के ऑटोग्राफ वाली किताबें
हाईलाइट
  • नो नमो क्विज जीतने वालों को मिलेंगी पीएम मोदी के ऑटोग्राफ वाली किताबें

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर नमो ऐप ने कई नई पेशकश शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सही सवालों का जवाब देने वालों को उनके ऑटोग्राफ वाली किताबें मिलेंगी। इसके लिए नो नमो क्विज शुरू की गई है। 17 सितंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता 21 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर पहली बार वर्चुअल प्रदर्शनी भी नमो ऐप पर दिखेगी।

नो नमो क्विज में कुल 20 सवाल होंगे, जिनके जवाब दस मिनट में देने होंगे। ये सवाल टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में हो सकते हैं। क्विज में भाग लेने के लिए नमो ऐप डाउनलोड करना होगा। एक व्यक्ति एक बार ही क्विज में हिस्सा ले सकता है। कोई यूजर बीच में क्विज को अधूरा छोड़कर फिर से स्टार्ट नहीं कर सकता। सबसे ज्यादा अंक लाने वाले शीर्ष दस विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑटोग्राफ वाली मन की बात नामक किताब मिलेगी। यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम पर आधारित है। वहीं इसके बाद के दस विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी की लिखी एक्जाम वारियर्स पुस्तक मिलेगी। इस किताब पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑटोग्राफ रहेगा। यह क्विज 17 सितंबर से 21 सितंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगा। सवाल एक खास क्वेश्चन बैंक से आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर नमो ऐप ने अपने यूजर्स के लिए कई नई पेशकश की है। कोई भी व्यक्ति नमो ऐप पर वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दे सकता है। बीजेपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, न्यू इंडिया के लीडर से जुड़ने का नया तरीका। एक साधारण से क्विज में पीएम मोदी और उनकी पार्टी के बारे में अपनी जानकारी का परिक्षण करें। नमो ऐप पर 17 सितम्बर से नो नमो (नरेंद्र मोदी को जानिए) क्विज की हो रही है शुरूआत। विजेताओं को मिलेंगी खुद पीएम मोदी के हस्ताक्षर वाली किताबें।

एनएनएम-एसकेपी

Created On :   17 Sept 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story