मप्र में बसपा सपा और निर्दलीय समेत तीन विधायक भाजपा में शामिल

Three MLAs including BSP SP and independents join BJP in MP
मप्र में बसपा सपा और निर्दलीय समेत तीन विधायक भाजपा में शामिल
मध्य प्रदेश मप्र में बसपा सपा और निर्दलीय समेत तीन विधायक भाजपा में शामिल
हाईलाइट
  • विकास ही लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति मं मंगलवार को एक बड़े घटनाक्रम में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के एक एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। तीनों विधायकों ने भाजपा में शामिल होने वजह क्षेत्र का विकास बताया।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित समारोह में भिंड से बसपा विधायक संजीव कुशवाह, छतरपुर के बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला (बबलू) और सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने भाजपा की सदस्यता ली।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की मौजूदगी में तीनों विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

तीनों विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि वे भाजपा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं । विकास ही उनका लक्ष्य है।

भाजप में तीन विधायकों के शामिल होने से 230 विधायकों वाले सदन में भाजपा की सदस्य संख्या बढ़कर 130 हो गई है, वहीं कांग्रेस के 96 विधायक है ।

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jun 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story