टीआरएस ने होर्डिग पर दिखाया भारत का गलत नक्शा : भाजपा सांसद
- टीआरएस ने होर्डिग पर दिखाया भारत का गलत नक्शा : भाजपा सांसद
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक होर्डिग पर भारत के गलत नक्शे से विवाद खड़ा हो गया है। तेलंगाना के एक भाजपा सांसद ने इसे संविधान का अपमान बताया है। निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य अरविंद धर्मपुरी ने आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारत का गलत नक्शा दिखाया है। उन्होंने इसे भारत के संविधान और अखंडता का अपमान बताया।
टीआरएस ने हाल ही में देशभर में पार्टी का विस्तार करने के लिए अपना नाम बदलकर बीआरएस कर लिया है। सांसद ने ट्विटर पर हैदराबाद के सोमाजीगुडा में लगे होर्डिग की एक तस्वीर पोस्ट की। भारत के नक्शे के साथ होर्डिग और तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव की तस्वीर टीआरएस के कुछ स्थानीय नेताओं ने लगाई थी।
धर्मपुरी ने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 1 ने भारत के क्षेत्र को परिभाषित किया है। अनुच्छेद के अनुसार, पूरा जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि भारत के नक्शे से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को हटाकर केसीआर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि इस नक्शे का प्रचार और समर्थन पाकिस्तान करता है।
धर्मपुरी ने पूछा, क्या केसीआर निजाम की विरासत का अनुसरण कर रहे हैं, जो तत्कालीन हैदराबाद राज्य का पाकिस्तान में विलय करना चाहते थे? क्या राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने के पीछे यही मकसद है? इससे पहले भाजपा समर्थक सागर गौड़ ने हैदराबाद पुलिस को टैग करते हुए अपने ट्वीट के साथ होर्डिग की तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने केस दर्ज करने की मांग की।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Oct 2022 5:30 PM IST