बिहार में अनियंत्रित रफ्तार ले रही जान, ग्रामीण सड़कों पर लगेंगे सुरक्षा संकेतक

Uncontrolled speed is taking lives in Bihar, safety indicators will be installed on rural roads
बिहार में अनियंत्रित रफ्तार ले रही जान, ग्रामीण सड़कों पर लगेंगे सुरक्षा संकेतक
बिहार बिहार में अनियंत्रित रफ्तार ले रही जान, ग्रामीण सड़कों पर लगेंगे सुरक्षा संकेतक
हाईलाइट
  • बोर्ड के नियमों और प्रतिबंधों से मिलेगी संबंधित जानकारी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की हो रही मौत से चिंतित सरकार ने इसे रोकने के लिए ग्रामीण सड़कों पर भी सुरक्षा संकेतक लगाने की योजना बनाई है।

इस साल अप्रैल महीने तक राज्य में 3326 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 2747 लोगों की जान चली गई जबकि 2353 लोग घायल हुए।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में राज्य भर में सड़क दुर्घटना के कुल 9553 घटनाएं हुई थीं जिनमें 7660 लोगों की मौत हुई थी और 7946 लोग घायल हुए थे।

वर्ष 2020 में राज्य भर में सड़क हादसे के 8639 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए थे, जिनमें 6698 लोगो की मौत हुई थी।

एक आकलन के मुताबिक बिहार में 40 प्रतिशत सड़क हादसे तेज रफ्तार यानी चालकों की लापरवाही के कारण होते हैं।

सरकार अब इन हादसों को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बनी सड़कों पर भी सुरक्षात्मक संकेत लगाने की योजना बनाई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने अधिकारियों को नई और पुरानी सभी सड़कों पर सुरक्षात्मक संकेत लगाने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण कार्य विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि सड़कों के किनारे यातायात के सरल संचालन को लेकर बोर्ड लगाए जाएंगे तथा सड़क पर चलने वालों को नियमों और प्रतिबंधों से संबंधित जानकारी भी बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके आलावा सड़क पर खतरनाक परिस्थितियों से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। खतरनाक और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वाहनों की गति को भी सीमित करने के निदेशरें की जानकारी दी जाएगी। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jun 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story