उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
- उपराष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, महान राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक वीरसावरकर को आज उनकी पुण्य तिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वह जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक योद्धा थे। मातृभूमि की आजादी के लिए उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मैं महान स्वतंत्रता सेनानी और बलिदान और तपस्या के प्रतीक वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित उनका जीवन हमेशा हमारे देश के लोगों के लिए प्रेरणा रहेगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हिंदी में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, एक महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रता संग्राम में एक अमर सैनिक, वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। वे एक कट्टर राष्ट्रवादी, प्रेरक लेखक, कवि और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके कार्य हमेशा राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
बता दें मई 1928 में जन्मे सावरकर का फरवरी 1966 में निधन हो गया था। कई अन्य भाजपा नेताओं ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर सावरकर को श्रद्धांजलि दी।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Feb 2022 2:00 PM IST