खराब गुणवत्ता वाली सड़क का वीडियो आया सामने, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने दिए जांच के आदेश

Video of poor quality road surfaced, CEO of Greater Noida Authority orders inquiry
खराब गुणवत्ता वाली सड़क का वीडियो आया सामने, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने दिए जांच के आदेश
नोएडा खराब गुणवत्ता वाली सड़क का वीडियो आया सामने, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने दिए जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में फैले भ्रष्टाचार का एक वीडियो सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 में अभी हाल फिलहाल में बनाई गई सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क की खराब गुणवत्ता को दिखाया गया है और हाथ से ही वह सड़क उखड़ रही है। इस वीडियो के सामने आते ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जांच के आदेश दिए हैं एक कमेटी का गठन किया है और 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर दो व तीन में खराब गुणवत्ता की रोड बनने की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने तीन सदस्यीय समिति बना दी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया के जरिए शिकायत आई थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन के बी व डी ब्लॉक और सेक्टर दो के एफ ब्लॉक की सड़कें कुछ दिन पहले ही बनी थी, अब उखड़ने लगी हैं। सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया था। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सलिल यादव ने दो वरिष्ठ प्रबंधकों व कंसल्टेंट एजेंसी राइट्स के डीजीएम की संयुक्त समिति बना दी है। समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Dec 2022 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story