सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक जांच टीम की पूर्व मंत्री विजयभास्कर और एसपी वेलुमणि  के ठिकानों पर छापेमारी

Vigilance and Anti-Corruption Investigation Team raided the premises of former minister Vijaybhaskar and SP Velumani
सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक जांच टीम की पूर्व मंत्री विजयभास्कर और एसपी वेलुमणि  के ठिकानों पर छापेमारी
तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक जांच टीम की पूर्व मंत्री विजयभास्कर और एसपी वेलुमणि  के ठिकानों पर छापेमारी
हाईलाइट
  • हिरासत में विधायक और कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, चैन्नई। तमिलनाडु में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने भ्रष्टाचार के मामलों में पूर्व मंत्री सी विजयभास्कर और उनके समर्थित कई  विधायकों के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की है। डीवीएसी ने ये कार्रवाई अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी करने में हुई अनियमितताओं को लेकर की।

जांच टीम ने पूर्व नगर प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि  के ठिकानों पर भी रेड मारी। छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री के समर्थित कार्यकर्ता और कुछ विधायकों ने विरोध प्रदर्शन  किया। इलुपुर में पूर्व मंत्री विजयभास्कर के आवास पर सुबह तड़के ही छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार फॉर्मर मिनिस्टर  के चेन्नई, सलेम, मदुरै, थेनी और तिरुवल्लूर के ठिकानों पर छापे मारे।  

आपको बता दें पूर्व मंत्री ने वेल्स मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नियमों के खिलाफ अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी किए थे। इससे पहले सतर्कता आयोग ने पिछले साल के अक्टूबर में विजयभास्कर और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर तलाशी ली थी।

डीवीएसी ने मंगलवार को पूर्व नगर प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि के खिलाफ स्ट्रीट लाइट खरीदी मामले में छापेमारी की। रेड के दौरान कुछ समर्थित विधायकों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया,  पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले एआईएडीएमके के सात विधायकों के साथ कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें हिरासत में लिया है।

 

Created On :   13 Sept 2022 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story