पानी नहीं तो नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

Warning of boycott of municipal elections if there is no water
पानी नहीं तो नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी
मध्य प्रदेश पानी नहीं तो नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी
हाईलाइट
  • पानी नहीं तो नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का जोर बढ़ने के साथ जलसंकट गहराने लगा है। शिवपुरी जिले में तो एक इलाके की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली।

शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी में पानी का संकट बना हुआ है। इस समस्या से परेशान महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच गई और आगामी नगर पालिका चुनाव में चुनाव बहिष्कार की धमकी दे डाली।फक्कड़ कॉलोनी की सुनीता और राजकुमारी का कहना है कि उनके यहां कई साल से पानी की समस्या है। वार्ड में व्याप्त पेयजल संकट के बीच वे अपनी मजदूरी छोड़कर और बाल बच्चों को लेकर पानी भरने के लिए दूर-दूर तक जाती है लेकिन नगरपालिका प्रशासन उनकी इस समस्या पर गौर नहीं कर रहा है।

कलेक्टर कार्यालय पर अपनी समस्या लेकर पहुंची वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली महिलाओं का कहना है कि मड़ीखेड़ा डेम से आई पाइप लाइन उनकी कॉलोनी के पास में बिछा दी गई है लेकिन नल कनेक्शन नहीं दिए गए। वार्ड में पेयजल संकट है और सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज की गई, लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन देकर समस्या के जल्दी निपटारे की मांग की है।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Jun 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story