भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक मौसम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है: उगेन नामग्याल

We have a lot to learn from the spiritual, cultural and traditional seasons of India: Ugen Namgyal
भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक मौसम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है: उगेन नामग्याल
नई दिल्ली भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक मौसम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है: उगेन नामग्याल

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कनफेडरेशन) और सांस्कृतिक मंत्रालय के बुलावे पर धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा पर भूटान से 24 बौद्ध भिक्षुओं का एक दल भारत आया हुआ है। भूटान का यह दल दिल्ली पहुंचा है। सेंट्रल सीएमबी भूटान के महासचिव उगेन नामग्याल ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

भूटान के 24 बौद्ध भिक्षुओं का एक दल 22 नवंबर से भारत में सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा पर है। भारत में सबसे पहले यह दल कोलकाता पहुंचा। कोलकाता के बाद तेलंगाना आगरा होते हुए आज यह दल दिल्ली पहुंचा।

बौद्ध भिक्षुओं के इस दल ने कहा कि भारत आकर इन्हें बहुत अच्छा लगा। तेलंगाना का बुद्ध थीम पार्क देख कर भी इन्हें बहुत सुखद अनुभव हुआ। हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हैदराबाद के पर्यटन मंत्री टी श्रीनिवास गौड़ा ने इस दल को तेलंगाना में बुध थीम पार्क से पहले नागार्जुन हिल्स के पास मोनेस्ट्री बनाने का ऑफर दिया और कहा कि हम आपको जमीन देंगे आप आइए और मोनेस्ट्री बनवाए।

सेंट्रल सीएमडी भूटान के महासचिव अगेन नामग्याल ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक मौसम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, और भारत के अपने अनुभव को हम अपने साथ ले जाते हैं। हमें नेशनल म्यूजियम देखकर भी बहुत सुखद अनुभव हुआ। उन्होंने बताया कि नेशनल म्यूजियम में बुद्धा अवशेष को देखकर हमें बहुत अच्छा लगा और हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमने यहां नेशनल म्यूजियम में बुद्ध अवशेष को देखा। भारत से हमें बहुत प्यार मिलता है, आगे उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों की अगर बात करें तो भारत से हमारी धार्मिक, आध्यात्मिक भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। भारत हमारा दोस्त है, और हम भारत के साथ मिलकर प्यार बांट रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Nov 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story