दिल्ली सियासत: 'सही नहीं किया ओझा जी...', अवध ओझा के राजनीति से संन्यास लेने पर अरविंद केजरीवाल के करीबी ने कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मशहूर टीचर ने राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दी है। अवध औझा के इस फैसले के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता का बयान सामने आया है। केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके सोमनाथ भारती ने अवध औझा के राजनीति से संन्यास के फैसले को गलत बताया है।
यह भी पढ़े -पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा, एसआईआर पर टीएमसी को भाजपा का जवाब
अवध ओझा के राजनीति छोड़ने पर सोमनाथ भारती का बयान
सोमनाथ भारती ने कहा कि आपके जैसे परिपक्व और प्रतिष्ठित व्यक्ति को AAP के साथ राजनीति में कदम रखने से पहले विकल्पों पर विचार करना चाहिए था। हमें भरोसा था कि आप चुनाव परिणाम की परवाह के बिना हमारे साथ काम करते रहेंगे।
सोशल मीडिया एक्स पर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "मैं व्यक्तिगत रूप से आपका सम्मान करता हूं लेकिन राजनीति कोई अल्पकालिक परियोजना नहीं है और आपके जैसे परिपक्व और प्रतिष्ठित व्यक्ति को राजनीति में कदम रखने से पहले, और वह भी आम आदमी पार्टी के साथ, विकल्पों पर विचार करना चाहिए था।"
उन्होंने कहा, "शुरुआत से ही कड़ी मेहनत करने वाले कई लोगों को पटपड़गंज से टिकट दिया जा सकता था, लेकिन पार्टी ने आपको यह मौका इस विश्वास के साथ दिया कि आप चुनावी नतीजों की परवाह किए बिना हमारे साथ काम करेंगे। आप भारत का भविष्य है और हमें इसे सभी राज्यों में सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।"
यह भी पढ़े -पंजाब में आने वाले चुनावों में बीजेपी-अकाली दल के बीच होगी अलायंस? जानें हरसिमरत कौर ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल को बताया महान नेता
इस दौरान सोमनाथ भारती ने सवाल उठाते हुए कहा, "कौन सी पार्टी आम लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अन्य बुनियादी ज़रूरतों में सुधार की बात करती है, जो भारत की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी का हिस्सा हैं? कृपया भाजपा और कांग्रेस नेताओं के भाषण सुनें, कोई भी आम लोगों की बुनियादी चिंताओं की बात नहीं करता।"
मालूम हो कि, हाल ही में अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने इस फैसले को अच्छा निर्णय बताया था। उनका मानना है कि राजनीति छोड़ने के बाद वह पहले से ज्यादा खुश हैं क्योंकि अब मन की बात कहने की पूरी आजादी है।
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास के निर्णय को व्यक्तिगत बताया साथ ही अरविंद केजरीवाल को महान नेता कहा। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अवध ओझा AAP में शामिल हुए थे। उन्हें पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   2 Dec 2025 9:44 PM IST












