Bihar Politics: 'INDIA' फिर EC के खिलाफ सड़कों पर उतरने को तैयार, कांग्रेस ने किया एलान, कौन-कौन होगा मार्च में शामिल? जानें

- SIR मुद्दे पर गरमाई सियासत
- एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर चुनाव आयोग
- 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार में 'INDIA' का मार्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार (13 अगस्त) को बताया कि वह एसआईआर के खिलाफ 17 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा सासाराम से शुरू होगी और बिहार की राजधानी पटना तक जाएगी। सांसद ने यह भी बताया कि इस यात्रा में कौन-कौन शामिल होगा? इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी हिस्सा लेंगे। इससे यह तो साफ नजर आ रहा है कि INDI गठबंधन इतने जल्दी हार मानने वाला नहीं है।
फिर सड़कों पर उतरेगा विपक्ष
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि SIR के मुद्दे पर हमने 17 अगस्त से 1 सितंबर तक यात्रा की योजना बनाई है। यात्रा सासाराम से शुरू होकर पटना में समाप्त होगी। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी नेता इस यात्रा में मौजूद रहेंगे। हमारे पास सबूत हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है। हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग लिस्ट चाहते थे, लेकिन हमें वो नहीं दी गई। सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का आदेश क्यों दिया गया?
300 से भी ज्यादा सांसदों ने निकाला था मार्च
इससे पहले चुनाव आयोग के खिलाफ INDI गठबंधन ने 11 अगस्त को मार्च निकाला था। मार्च में 300 से भी ज्यादा सांसदों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान कुछ ऐसी चीजें हुईं जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर और भी ज्यादा आकर्षित कर दिया। जैसे अखिलेश यादव का बैरिकेड के ऊपर से कूदना और राहुल गांधी की हिरासत। आपको बता दें कि, जब पुलिस ने मार्च को रोकने की कोशिश की तब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांद कर आगे बढ़े। सपा चीफ का इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंगा गांधी सहित कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था जिसके बाद मार्च खत्म हुआ।
Created On :   13 Aug 2025 12:15 PM IST