Parliament Winter Session: 'INDIA' का हंगामा, सदन की कार्यवाही बाधित, SIR पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष पर BJP का प्रहार

INDIA का हंगामा, सदन की कार्यवाही बाधित, SIR पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष पर BJP का प्रहार
विपक्ष के एसआईआर पर बार-बार हंगामा करने पर बीजेपी ने रिएक्ट किया है। पार्टी का कहना है कि जिन लोगों को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है वही संसद में आ कर हंगामा करते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही बाधित होने पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। एक तरफ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि जो विपक्ष एसआईआर पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग के पास कजा सकता है। दूसरी ओर भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि जिन्हें जनता ने नकार दिया है वही संसद में हंगामा करते हैं।

अब सवाल यह है कि सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित क्यों की जा रही है? दरअसल इसके पीछे की वजह विपक्ष का एसआईआर को लेकर हंगामा करना है। 'INDIA' ब्लॉक के नेताओं की मांग है कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

रामदास अठावले ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि संसद बातचीत, चर्चा और अपनी भूमिका निभाने के लिए है। उन्हें (विपक्ष को) चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए, और संसद के कामकाज में रुकावट डालना सही नहीं है। जिस मुद्दे पर वे चर्चा की मांग कर रहे हैं (SIR) वह चुनाव आयोग से जुड़ा है। वे वहां जाकर चुनाव आयोग से इस पर चर्चा कर सकते हैं।

'विपक्ष हारने के बाद SIR को देता है दोष'

SIR पर विपक्ष के विरोध पर BJP MP धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि जब विपक्ष हारता है, तो वह EVM या SIR को दोष देता है। देश के विकास में रुकावट बनना विपक्ष की आदत रही है। मैं उनके ऐसा करने (विरोध करने) की निंदा करती हूं। देश के लोगों ने SIR को स्वीकार कर लिया है।

'जिनको जनता ने रिजेक्ट किया...'

इस मुद्दे पर BJP MP समिक भट्टाचार्य ने कहा कि जिनका डेमोक्रेसी में कोई भरोसा नहीं है, जिन्हें जनता ने रिजेक्ट कर दिया है, वही लोग यहां आकर हंगामा करते हैं।

Created On :   2 Dec 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story