Parliament Winter Session: 2 दिन चले हंगामे के बाद सरकार और विपक्ष के बीच बनी सहमति, इस दिन होगी SIR पर चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एसआईआर को लेकर शीतकालीन सत्र के लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद एसआईआर पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है। 9 दिसंबर को लोकसभा में इस पर चर्चा होगी। इसके बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता के. सुरेश ने मीडियो को बताया कि 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर करीब 10 घंटे चर्चा होगी।
पीएम मोदी करेंगे चर्चा की शुरुआत
कोडिकुनिल सुरेश ने कहा, 'बीएसी (कार्य मंत्रणा समिति) की बैठक के बाद वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा के बारे में फैसला किया गया। सोमवार को वंदे मातरम पर चर्चा होगी और इस चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी और आवश्यकता के मुताबिक समय बढ़ाया जा सकता है।'
दरअसल, विपक्ष द्वारा एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया जा रहा था। ऐसे में सदन की कार्यवाही में हो रहे गतिरोध को खत्म करने के मकसद से अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार दोपहर 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उनके चैंबर में हुई इस बैठख में तय किया गया कि एसआईआर पर 9 दिसंबर चर्चा की जाएगी।
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बारे में एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा होगी। इसके बाद मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा आयोजित की जाएगी।'
Created On :   2 Dec 2025 5:43 PM IST












