बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पोस्टल बैलेट के रूझानों में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बड़ा रहने वाले है, घड़ी की सुई ने जैसे ही सुबह के आठ बजे पर पहुंची,चुनावी मैदान में उतरें हजारों प्रत्याशियों की किस्मत खुलना शुरु हो गई। बिहार के सभी 38 जिलों में एक साथ मतगणना शुरु हो गई है। सभी 243 सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गई हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है। अब तक के रुझानों में 65 सीटों के साथ एनडीए आगे चल रहा है। बीजेपी 38 और जेडीयू 27 सीटों पर आगे चल रहा। वहीं महागठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रहा है। इनमें आरजेडी 33 और कांग्रेस पांच सीटों पर आगे।
बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच हो रहा है। पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होते हुए दिखाई दे रही है। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए हुए चुनाव का रुझान सुबह साढ़े आठ के बाद से आना शुरु हो गए ,पोस्टल बैलेट के शुरुआती रूझानों में एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि महागठबंधन पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन सबकुछ आखिरी चुनाव परिणाम पर निर्भर करता है।
आपको बता दें आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, पहले पोस्टल बैलेट की गणना हो रही है। मतगणना केंद्रों पर पहुंचे पार्टी प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के एजेंटों ने पहुंच कर ईवीएम की सील देखी। पहले पोस्टल बैलेट का रुझान मिलेगा जो थोड़ा धीमा रहेगा, उसके बाद जैसे ही ईवीएम के वोटों की गिनती होगी प्रत्याशी और पार्टियों को झटके लगना शुरु हो जाएगे।
Created On :   14 Nov 2025 9:05 AM IST












