बिहार विधानसभा चुनाव 2025: क्या प्रशांत किशोर का राजनीतिक करियर खत्म? तेज प्रताप यादव को भी लेकर क्यों खड़े हो रहे सवाल?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या प्रशांत किशोर का राजनीतिक करियर खत्म होने वाला है? मतगणना के दौरान यह सवाल क्यों किया जा रहा है? ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने प्रचार-प्रसार के दौरान बड़े-बड़े दावे किए थे। उन्होंने कहा था कि अगर जेडीयू के खाते में 25 से ज्यादा सीटें आती हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। आपको बता दें चुनाव आयोग के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, जेडीयू 81 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। प्रशांत किशोर के अलावा तेज प्रताप यादव को लेकर भी इसी तरह के सवाल किए जा रहे हैं। वह महुआ सीट से काफी पीछे चल रहे हैं।
प्रशांत किशोर का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रासार के दौरान प्रशांत किशोर ने ताल ठोक कर बड़े दावे किए थे। उन्होंने कई इंटरव्यू में भी कहा था कि यदि जनता दल (यूनाइटेड) 25 सीट से भी ज्यादा जीतती है तो वह अपना राजनीतिक करियर समाप्त कर देंगे। यह दावा करने के बाद प्रशांत किशोर सवालों के घिर गए हैं। चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, जेडीयू अब तक 6 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 70 से भी अधिक सीटों से आगे चल रही है। वहीं, जनसुराज पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है।
महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे
महुआ से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) से बीजेपी उम्मीदवार संजय कुमार सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव 37,643 वोट से रेस में काफी पीछे हैं। बहुत कम संभावना है कि लालू परिवार के बड़े बेटे रेस में एलजेपीआर की बराबरी या आगे पहुंच पाएंगे।
121 सीटों पर हुआ पहले चरण का मतदान
बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग हुई थी। राज्य में 65 फीसदी से भी अधिक वोटिंग हुई थी। इस चरण में 1,314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने थेष सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3.75 करोड़ मतदाताओं के हाथ में था। प्रथम चरण के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्र में थे। वहीं, इस चरण में 10.72 लाख नए वोटर्स और 7.38 लाख 18-19 वर्ष के युवा वोर्ट शामिल थे। पहले चरण की 121 सीटों पर कुल 6.60 करोड़ जनसंख्या थी। वहीं, वोटर लिस्ट में 3.75 करोड़ नाम दर्ज थे।
दूसरे चरण का मतदान
बिहार में मंगलवार (11 नवंबर) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग संपन्न हुई थी। राज्य के कुल 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान हुआ। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा वोटर्स हैं जो 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सेकंड फेज में 45,399 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। कुल मतदाताओं में से 1.75 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है। बता दें कि, सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान की प्रक्रिया ठीक तरह से संपन्न हो सके।
Created On :   14 Nov 2025 5:08 PM IST












