पवित्र पर्व: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी
  • महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें-मुर्मू
  • प्रेम और आपसी विश्वास की भावना का त्योहार
  • रिश्तों में नई मिठास ,जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए रक्षाबंधन-मोदी
  • देश की सभी महिलाओं का मान-सम्मान बढ़े-मायावती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रक्षाबंधन पर्व पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में उरी नियंत्रण रेखा पर स्थानीय महिलाओं ने सेना के साथ रक्षाबंधन मनाया।

कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रक्षा बंधन को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर कहा भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।

बसपा प्रमुख मायावती ने समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की सभी महिलाओं का मान-सम्मान बढ़े, यही कुदरत से कामना।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ।

Created On :   19 Aug 2024 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story