Punjab Politics: पंजाब में आने वाले चुनावों में बीजेपी-अकाली दल के बीच होगी अलायंस? जानें हरसिमरत कौर ने क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में साल 2027 में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणी अकाली दल के साथ आने पर कयास लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान दिया था। इसके बाद अब शिअद नेता और सांसद हरसिमरत कौर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक शर्त रखी है और कहा है कि बीजेपी-शिअद के बीच अलायंस तभी ही होगा जब पंजाब के सभी मुद्दे सुलझाए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि मैंने किसानों के हित में इस्तीफा दिया है और हम एक ऐसी पार्टी हैं, जिसने कभी भी पंजाब के हित और अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया है।
हरसिमरत कौर ने दी प्रतिक्रिया
हरसिमरत कौर ने कहा है कि पार्टी हमेशा से ही पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत के लिए लड़ी औ खड़ी रही है। आगे भी खड़ी रहेगी। कौर ने अमरिंदर सिंह और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ का भी जिक्र करते हुए कहा है कि इन नेताओं को जमीनी हकीकत पता है कि बिना शिअद के बीजेपी कभी पंजाब में चुनाव नहीं जीत सकती है।
'निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए लोग बीजेपी के साथ'- कौर
हरसिमरत कौर ने आगे कहा है कि अगर पंजाब में शिअद के साथ बीजेपी का अलायंस हुआ तो निजी स्वार्थों को पूरा किया जा सकता है। साथ ही इसके लिए लोग बीजेपी के साथ हैं, लेकिन उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी।
यह भी पढ़े -करूर भगदड़ मामला तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सीबीआई जांच का विरोध किया
अमरिंदर सिंह ने क्या कहा था?
पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा था कि 2032 तक शिअद-बीजेपी के अलायंस नहीं हो सकता है। इस परिप्रेक्ष्य में कौर ने ये भी कहा है कि उनकी बात बिल्कुल सही है। आने वाले समय में बीजेपी और शिअद के बीच कोई अलायंस नहीं होगा।
Created On :   2 Dec 2025 4:58 PM IST













