S. Jaishankar Birthday: पीएम मोदी ने एस जयशंकर को दी जन्मदिन की बधाई, लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना, इन नेताओं ने भी दी बधाइयां

पीएम मोदी ने एस जयशंकर को दी जन्मदिन की बधाई, लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना,  इन नेताओं ने भी दी बधाइयां
साल 2019 में जयशंकर ने एक्टिव राजनीति में कदम रखा था। उस साल से ही उन्हें मोदी सरकार में विदेश मंत्री का पद मिलता आया है। उन्होंने संसद से लेकर वैश्विक मंच तक हमेशा भारत का पक्ष रखा है। आज उनके जन्मदिन पर सभी उनको बधाइयां दे रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की विदेश नीतियों को आक्रामक, स्पष्ट और इंडिपेंडेंट दिशा देने वाले विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जन्मदिन है। वे एक बहुत ही चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जो जिन्होंने राजनीति में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस जयशंकर को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। साथ ही विदेश मंत्री को अन्य कई नेताओं ने बधाई दी है। भारत की विदेश नीति को मजबूत करने में उनकी जमकर सराहना की है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि डॉ. एस. जयशंकर जी को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने एक जाने-माने डिप्लोमैट के तौर पर देश की सेवा की है और अब भारत की फॉरेन पॉलिसी और दुनिया के साथ रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनकी लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने विदेश नीति में उनकी रणनीतिक दृष्टि की सराहना की है। साथ ही उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा है कि डॉ. एस जयशंकर को जन्मदिन की बधाई। आपका नेतृत्व भारत की विश्व पटल पर स्थिति मजबूत कर रहा है। इनके अलावा, राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर को बधाई दी है।

Created On :   9 Jan 2026 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story