Karnataka Politics: 4 दिन में दूसरी बार सजी ब्रेकफास्ट टेबल, सिर्फ दिखावा या सिद्धारमैया-शिवकुमार के बीच सचमुच सब ठीक?

4 दिन में दूसरी बार सजी ब्रेकफास्ट टेबल, सिर्फ दिखावा या सिद्धारमैया-शिवकुमार के बीच सचमुच सब ठीक?
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार एक बार फिर ब्रेकफास्ट की टेबल पर मिल रहे हैं। बैठक के लिए सीएम, डीके. शिवकुमार के आवास पर पहुंच गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मंगलवार (2 दिसंबर) को उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार के आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए पहुंचे। जब से कांग्रेस नेताओं के बीच सीएम पद को लेकर अनबन हुई है तब से लोगों की नजरें इन बैठकों पर टिकी हुई हैं। हाल ही में डीके शिवकुमार, बेंगलुरु स्थिति सीएम आवास पर सिद्धारमैया के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग करने गए थे। बीते चार दिनों में ये दूसरी बैठक है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि भले सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आपसी अनबन छुपाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन असल में उनके बीच सीएम की कुर्सी को लेकर अंदरूनी खींचतान जारी है।

'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं'

दोनों नेताओं के बीच 29 नवंबर को हुई बैठक, सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही। ऐसा इसलिए क्योंकि मीटिंग के बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए थे। सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि डिप्टी सीएम शिवकुमार के साथ कोई मतभेद नहीं है, न कभी था और आगे भी नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रम फैलाने का बड़ा आरोप लगाया है। सीएम का कहना था कि बीजेपी यह झूठ फैला रही है कि उनके और डीके. शिवकुमार के बीच सीएम पद को लेकर विवाद चल रहा है।

BJP-JDS पर बड़ा आरोप

CM सिद्धारमैया ने पीसी में कहा था कि BJP और JDS को झूठे आरोप लगाने की आदत है। BJP और JDS ने बयान दिया है कि वे नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाएंगे। उनके पास सिर्फ 60 हैं, और JDS के पास 18 हैं। वे हमारी संख्या का मुकाबला नहीं कर सकते। हमारे पास 140 हैं। यह एक बेकार की कोशिश है। हम उनके झूठे आरोपों का सामना करेंगे।

Created On :   2 Dec 2025 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story