Mokama Case: दुलारचंद हत्याकांड को लेकर गरमाई सियासत, वार-पलटवार का सिलसिला जारी, अब तेज प्रताप ने दिया बड़ा बयान

दुलारचंद हत्याकांड को लेकर गरमाई सियासत, वार-पलटवार का सिलसिला जारी, अब तेज प्रताप ने दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद से पार-पवटवार का सिलसिजा जारी है। महागठबंधन के नेता सत्ताधारी गठबंधन एनडीए पर हमलावर हैं। इस बीच जन शक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने भी रविवार को बयान दिया है। उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए साफ-साफ कहा कि जिस व्यक्ति पर आपराधिक मामला दर्ज है उसकी गिरफ्तानी तो होनी ही थी।

तेज प्रताप यादव का बयान

जन शक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने दुलार चंद यादव हत्याकांड में जदयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि गिरफ्तारी तो होनी ही थी। जिस व्यक्ति पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसकी गिरफ्तारी तो होगी ही।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव जानते हैं कि उनके सभी लोग, जिनमें वे खुद भी शामिल हैं, अपराधी हैं जो अपराधियों को संरक्षण देते हैं। 1990 से 2005 तक जब जंगलराज था, तो अपराधियों को हर जगह संरक्षण मिला। अपराध की स्थिति ऐसी थी कि नरसंहार, बलात्कार, हत्या, जातीय उन्माद, डकैती जैसे अपराध करने वाले लोग राजद के मंत्रियों के घरों में शरण लेते थे। अपराधियों का बचाव करना, भाई-भतीजावाद करना, गरीबों की जमीन हड़पना, यह सब राजद के स्वभाव में है।

Created On :   2 Nov 2025 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story