डॉ आंबेडकर मामला: वकील अनिल मिश्रा के विवादत बयान से ग्वालियर में तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

वकील अनिल मिश्रा के विवादत बयान से ग्वालियर में तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा विवाद के चलते व्यापक पुलिसबल तैनात किया गया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर इस साल में शुरु हुआ विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। विवाद की वजह हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा की ओर से संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक विवादास्पद टिप्पणी है। मिश्रा के बयान से इलाके में तनाव है। कई दलित संगठन 15 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। अनिल मिश्रा के ख़िलाफ़ ग्वालियर और महाराष्ट्र में दो एफ़आईआर दर्ज है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

आपको बता दें आज़ाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, ओबीसी महासभा समेत कई सामाजिक संगठन और वकीलों का समूह उच्च न्यायालय परिसर में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की मांग कर रहा है, जबकि कुछ ब्राह्मण वकील इसका विरोध कर रहे है।

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहरभर में धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन, जुलूस और सार्वजनिक समारोहों पर बैन है।

ग्वालियर ज़ोन IG अरविंद सक्सेना ने कहा, हमने सुबह 4 बजे से तैनाती सुनिश्चित कर ली थी और अब तैनाती पूरी हो गई है। सभी संवेदनशील जगहों पर कड़ी तैनाती की गई है। किसी भी तरह की गलतफहमी या गलत इरादे से आने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की व्यवस्था की गई है, लगभग 3 हज़ार का बल तैनात किया गया है, पूरी तरह से शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। चेकिंग जारी है। सीमावर्ती इलाकों में भी चेकिंग की जा रही है, हम कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बनाए रखेंगे।

Created On :   15 Oct 2025 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story