स्वार और छानबे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सपा और अपना दल (एस) में मुकाबला

स्वार और छानबे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सपा और अपना दल (एस) में मुकाबला
Lucknow : Voters stand in a queue to cast their vote for the UP Municipal elections, in Lucknow on Thursday, May 04, 2023. (Photo:IANS/Phool Chandra)
उपचुनाव
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार और मिजार्पुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन दोनों ही सीटों पर अपना दल (एस) और सपा के बीच सीधी लड़ाई है। अपना दल (एस) के एनडीए की सहयोगी पार्टी होने के कारण भाजपा की साख दांव पर लगी है।

स्वार में समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई इस सीट पर मतदान होगा तो छानबे विधानसभा सीट पर विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव हो रहा है। बता दें कि स्वार मे सपा और छानबे में अपना दल (एस) के विधायक थे। इन दोनों ही सीटों पर भाजपा अपना दल (एस) को समर्थन कर रही है।

स्वार उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने मतदान कर दिया है। उन्होंने सरकथल में बूथ संख्या 217 पर अपना वोट डाला है। भाजपा गठबंधन दल की ओर से अपना दल एस के शफीक अहमद अंसारी और सपा से अनुराधा चौहान प्रत्याशी हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उपचुनाव के लिये भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 29 मार्च, 2023 को कार्यक्रम घोषित किया गया था। निर्वाचन संबंधी अधिसूचना 13 अप्रैल, 2023 को जारी हुई थी। स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह और छानबे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ लोग चुनाव मैदान में हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से दो-दो महिला भी चुनाव लड़ रही हैं।

उपचुनाव में कुल 774 मतदेय स्थल और 492 मतदान केन्द्र हैं। कुल 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3.51 लाख पुरुष, 3.11 लाख महिला और 82 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक और दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट, और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

दोनों ही सीटों के चुनाव नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं। दोनों ही सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है। उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। स्वार सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के कारण रिक्त हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2023 8:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story