Winter Session Parliament: बिहार में SIR का पैच टेस्ट हो चुका, संसद में जारी हंगामे पर बोली सांसद शांभवी चौधरी, ये लोग सदन का...

डिजिटल टेस्ट, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए गए। विपक्षी दलों ने SIR का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की। एसआईआर को लेकर जारी हंगामे पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
संसद में हंगामे को लेकर शांभवी ने क्या कहा?
सांसद ने कहा, बिहार में SIR का पैच टेस्ट हो चुका है और चुनाव आयोग ने बहुत खूबसूरती से लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। भारत देश के लोगों का एक अधिकार है मतदान करने का उसे आयोग ने मजबूत करने में लगी हुई है। पिछले सत्र में हमने देखा था ये एसआईआर मुद्दे पर सदन चलने नहीं दिया था। उसके बाद बिहार चुनाव हुआ जिसमें जनता ने विपक्ष को करारा जवाब दिया। लेकिन उसके बाद भी इनके नजरिए में कोई बदलाव नहीं हुआ। ये लोग सदन का सिर्फ समय बर्बाद करते हैं।
वोट चोरी यात्रा का क्या परिणाम निकला-संजय झा
संसद में जारी हंगामे पर JDU (जनता दल यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा बोले, "एसआईआर अभी तक बिहार में हुआ था और तो देश में कही नहीं हुआ तो बिहार से बड़ा उदाहरण तो कही नहीं हो सकता है इसलिए एसआईआर के लिए पूरा सदन वॉशआउट हो गया और बिहार में एक भी शिकायत आई हो कि उनका नाम वोटर से काटा गया हो। SIR के बाद इतना बड़ा चुनाव बिहार में हुआ...बिहार में एक महीने में एसआईआर हुआ। बिहार में विपक्ष दलों के नेताओं ने इतनी बड़ी यात्रा निकाली उसका क्या परिणाम हुआ वो सबने देखा।"
ये लोग संसद का समय बर्बाद कर रहे-रविशंकर
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पिछले सत्र में भी एसआईआर का मुद्दा उठाया गया था। इन लोगों की बिहार विधानसभा चुनाव में हार हुई और एक इंसान ने शिकायत तक नहीं की कि वोट काटे गए हैं। ये कहानी कहां से आ रही है ये इसलिए आ रही क्योंकि बंगाल में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश चल रही है ताकि बंगाल में घुसपैठिए उनकी सरकार को वोट दें। ये है बड़े सवाल ये लोग संसद का समय बर्बाद करते हैं।"
Created On :   2 Dec 2025 7:08 PM IST












