घर पर ही बनाएं नारियल के लड्डू , ये है बनाने का सबसे आसान तरीका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नारियल के लड्डू खाने में जितने टेस्टी लगते हैं उन्हें बनाने की विधि भी उतनी ही आसान है। अगर आप भी नारियल के लड्डू बनाने की रेसिपी आजमाना चाहती हैं तो इस तरह घर पर ही बनाएं नारियल के लड्डू। देखें Cook and fry hindi का ये वीडियो
सामग्री
3 कप नारियाल का बुरादा
2 से 3 चम्मच घी
2 कप दूध
चीनी - 1 कप
1/4 कप मिल्क पाउडर
विधि
नारीयल के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई रख कर गर्म करे लें। जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो उसमें घी डाल कर गर्म करें। और धीमी आंच पर नारियाल का बुरादा डाल कर 5-10 मिनट तक भूने। तय समय बाद गैस को कम कर लें मिल्क पाउडर और दूध को डालकर अच्छे से मिला दें ।और उसे धीमी आंच पे 10 मिनट तक पकाये । जब मिश्रण गोल्डन कलर का हो जाये तो उसमे चीनी डाल कर मिला दें और 10 मिनट के लिए पकाये l और फिर गैस को बंद कर दे और उसे ठंढा होने के लिए 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडा हो जाने पे इसके छोटे छोटे लड्डू बना लें । अब नारियल के लड्डू बनकर तैयार है l
Created On :   14 Feb 2022 3:36 PM IST